14 दिन में पुलिया का निर्माण, अधिकारियों के लिए बना चुनौती
पीलीभीत के माधोटांडा मार्ग पर गांव कल्याणपुर के पास नई पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों को 14 दिनों में धरातल का काम पूरा करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दिसंबर में नहर...
पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर गांव कल्याणपुर के पास पुलिया का निर्माण पूरा कराना अफसरों के लिए चुनौती से कम नहीं है। दिसंबर माह में नहर में पानी छोड़ा जाएगा। वहीं अभी तक निर्माण के नाम पर धरातल का भी काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में अधिकारियों का पूरा जोर है कि 14 दिन में धरातल का काम पूरा करा लिया जाए। पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर गांव कल्याणपुर के पास नहर पर नई पुलिया का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। बारिश के बाद काम को पिछले माह आरंभ किया गया था। अभी मौके पर नहर में पानी न होने के कारण वहां खोदाई का काम किया जा रहा है ताकि धरातल का काम पक्का किया जा सका। मौके पर फाउंडेशन का काम अभी शुरु नहीं हो सका है। ऐसे में अधिकारियों के सामने इस बात की चुनौती खड़ी हो गई कि नहर में पानी आने से पहले काम को पूरा कैसे कराया जाए। दिसंबर माह में गेहूं की बोबाई के बाद नहर में पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में महज 14 दिन में धरातल का काम बड़ी चुनौती से कम नहीं है। धरातल का काम पूरा कराने के लिए ठेकेदार को रात में भी काम जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा हैकि पिलर आदि का काम पूरा करा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि काम रात और दिन चल रहा। प्रयास है कि दिसंबर में नहर में पानी आने से पूर्व ही धरातल का काम पूरा करा दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।