कांग्रेस नेत्री कमला मिश्रा का निधन
Pilibhit News - कांग्रेस नेत्री कमला मिश्रा का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पूरनपुर के कसगंजा में होगा। वे एक दशक पहले कोतवाली में सीओ सुरेशचंद्र रावत से भिड़ गई थीं और उन्हें हटाने के लिए आंदोलन किया था।...
पूरनपुर। कांग्रेस सेवा दल से जुड़ी रहीं कांग्रेस नेत्री कमला मिश्रा का रविवार को निधन हो गया। पैतृक गांव पूरनपुर के कसगंजा में उनका अंतिम संस्कार होगा। कमला मिश्रा एक दशक पहले तब चर्चा में आईं जब वह पूरनपुर कोतवाली में तत्कालीन तेज तर्रार सीओ सुरेशचंद्र रावत से भिड़ गईं। उन्होंने सीओ को हटाने के लिए आंदोलन किया जो लंबे समय तक चला। सीओ के हटने के बाद ही उन्होंने अनशन तोड़ा था। वह उस वक्त कुछ साधु संतों के हित की लड़ाई लड़ रहीं थीं। फरियाद सुनाने कोतवाली पहुंचने पर सीओ से कहासुनी हो गई थी। करीब पांच दशक पहले वह खादी की साड़ी और हाथ में लाइसेंसी दुनाली बंदूक लेकर चलती थीं। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।