पेंटून पुल से आगे डेढ़ किमी. तक डाली जा रही चकर प्लेटे
Pilibhit News - शारदा नदी पर पेंटून पुल का कार्य पूरा हो गया है। अब रेत पर चकर प्लेटें डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे बड़े वाहनों का संचालन जल्द शुरू होगा। पूरनपुर क्षेत्र की करीब 16 ग्राम पंचायतें इससे...
शारदा नदी की मुख्य धार पर पेंटून पुल का कार्य पूरा होने के बाद रेत पर चकर प्लेटे डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। करीब डेढ़ किमी. तक चकर प्लेट पड़ेगी। ताकि बड़े वाहन आसानी से निकल सके। उम्मीद जताई जा रही है आज शाम तक प्लेट डालने का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके एक-दो दिन बाद बड़े वाहनों का संचालन भी पेंटून पुल से शुरू कर दिया जाएगा। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा पार करीब 16 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें तकरीबन एक लाख की आबादी बताई जा रही है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों में आवागमन के लिए पेंटून पुल ही एक मात्र रास्ता है। बरसात के दौरान बाढ़ की आशंका के चलते पुल 15 जून को हटा दिया जाता है। शारदा नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से फिर आवागमन शुरू हो जाता है। शासन से 15 अक्तूबर को पुल बनाने का निर्देश है लेकिन पिछले कई साल से निर्धारित समय के कई माह बीतने के बाद पुल बनाया जा रहा है। इस साल भी पेंटून पुल बनाकर चालू करने में देरी हुई। हालांकि करीब सप्ताह भर पहले पुल बनाने का कार्य पूरा होने के बाद बाइकों और ट्रेक्टर का संचालन शुरू कर दिया गया। ऐसे में ट्रांस शारदा क्षेत्र और पूरनपुर के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। हालांकि पेंटून पुल से आगे रास्ता खराब होने से अभी बड़े वाहनों का संचालन बंद है। पुल से आगे करीब डेढ़ किमी. तक रेत में चकर प्लेटे डालने का कार्य हो रहा है जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। दो-तीन दिन में पुल से बड़े वाहनों का संचालन भी शुरू होने की उम्मीद है।
-----
पेंटून पुल चालू कर दिया गया है। अभी सिर्फ बाइक सवारों व ट्रैक्टरों को निकलने दिया जा रहा है। रास्ता खराब है उसे ठीक करने के साथ चकर प्लेट डाली जा रही हैं। यह कार्य तेजी से कराया जा रहा है। दो-तीन दिन बाद पुल से सभी वाहन गुजरने लगेंगे।
मनोज कुमार
जेई, पीडब्ल्यूडी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।