Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCompition of School in pilibhit

जीके में प्राथमिक के कृष्णा, जूनियर के साजिद सब पर भारी

Pilibhit News - बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से किसी भी मायने में पीछे नहीं रहेंगे। ललौरीखेड़ा ब्लाक के स्कूलों की रविवार को संकुल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतMon, 5 Feb 2018 06:56 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से किसी भी मायने में पीछे नहीं रहेंगे। ललौरीखेड़ा ब्लाक के स्कूलों की रविवार को संकुल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इसमें प्राथमिक स्तर पर मीरपुर का कृष्णा और जूनियर स्तर पर बार नवादा का साजिद सभी पर भारी पड़े। प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।ब्लाक के संकुल ऐमी के स्कूलों की जीके प्रतियोगिता यहां के खंड शिक्षा अधिकारी जीपी गौतम की अध्यक्षता में हुई। प्रतियोगिता के संकुल के सभी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों से पांच-पांच बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बच्चों से कई सवाल पूछे गए।

प्राथमिक स्तर पर मीरपुर स्कूल के कृष्णा राठौर पहले स्थान पर, प्यास गांव के प्रशांत कुमार दूसरे और भगवंतापुर बझेड़ा की रंजना तीसरे स्थान पर रही। पारुल गंगवार चौथे और मुफीद हुसैन पांचवे स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में बार नवादा के साजिद पहले स्थान पर रहे। इसी स्कूल के प्रतीक्षा दूसरे और ऐमी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। प्यास के फहीम चौथे और ऐमी के दयाशंकर पांचवे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक अभिरुचि जगना था। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि न्यायं पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं पूरी होने पर ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया और इसमें सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सह समन्वयक छत्रपाल आर्य, मोहम्मद सिद्दीक, केके सिंह, चन्द्र मोहन, विनोद कुमार के साथ ही संकुल प्रभारी सुचित सक्सेना, वीर सिंह, विद्याराम, अनिल कुमार, नरेश कुमार, रोहिताश कुमार, योगेश कुमार, गोपाल आर्य, संतोष कुमार गंगवार, कहकशां कदीरी, सुहेल खां आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें