Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCompetitions in Hindi and English Held for Primary Students in BRC

हिन्दी व अंग्रेजी भाषा की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

Pilibhit News - बीआरसी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रेज़ी भाषा की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने श्रुतलेख, सुलेख, स्पेल बी, कविता पाठ, निबन्ध और क्विज में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 7 Nov 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

बीआरसी में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्तर हिन्दी एवं अंग्रेज़ी भाषा की प्रतियोगिताओं का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर हर्षित शर्मा के निर्देशन एवं एआरपी मुईन अहमद खां व दिनेश राव की देखरेख में किया गया। श्रुतलेख, सुलेख, स्पेल बी, कविता पाठ, निबन्ध, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में ब्लॉक बीसलपुर के समस्त न्याय पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हिंदी श्रुतलेख में प्राथमिक विद्यालय महादेवा की अनमता व प्रावि चठिया के कमल, उच्च प्राथमिक विद्यालय के आशीष कुमार एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लुहिचा की स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेज़ी श्रुतलेख में प्राथमिक विद्यालय हाफिज़नगर बन्नाही के दिवांश गंगवार, प्राथमिक विद्यालय रोहनिया की नैंसी राठौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खंनका के मुदित यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरोत्तम नगला की काम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुलेख में प्रियांश, करिश्मा, राजनब्बू, रीतिका, हिन्दी सुलेख में अनमता, कुलदीप, सचिन सिंह, रागिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेज़ी कविता पाठ में मुदस्सिर, कीर्ति, रानी शर्मा, बौनी के अंश शुक्ला व हिंदी कविता पाठ में राधा देवी और रोहित वर्मा आदि बच्चों ने बाजी मारी। जीते हुए चालीस बच्चों को कॉपी और पेन देकर पुरस्कृत किया गया। एआरपी मुईन अहमद खां, दिनेश राव, शिक्षक संकुल हरीश कुमार, संदीप कुमार, सत्यम गंगवार, ओमपाल, तालिब हुसैन, रोहित कुमार, रवि कुमार, चिराग शिव, शोभना कश्यप आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें