सुबह से खिली धूप से मिली बड़ी राहत
Pilibhit News - लगातार गलन भरी सर्दी और एक दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम साफ रहा। इससे मरीजों और बुजुर्गों को राहत मिली। अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। अस्पताल में खांसी...
लगातार गलन भरी सर्दी और एक दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम साफ रहा। इससे मरीजों और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली। अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन के इर्दगिर्द काफी संख्या में लोग धूप में दिखाई दी। हालांकि हैरत की बात यह रही कि अधिकत तापमान में तो इजाफा हुआ पर न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिर गया। जिससे गलन भरी सर्दी ने सुबह और शाम को प्रभावित किया। खेत में खड़ी फसलें भी सुबह खिली धूप में मुस्कुराती सी दिखीं। बारिश और बूंदाबांदी के बीच गुरुवार को अधिकतम तापमान 17.3 और न्यूनतम 10.1 डिग्री दर्ज किया गया था। चार मिमी बारिश के चलते ठंडक बढ़ रही। यही नहीं शुक्रवार को लोगों को लगा कि बारिश हो न हो पर बादल छाए रहेंगे। पर कुदरत ने फिर से एक बार चौका दिया। शुक्रवार की सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली। अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। इससे स्पष्ट है कि सर्दी में एकाएक आए बदलाव के रुख से जो लोग मौसम को लेकर लापरवाही करेंगे। वो बीमार हो जाएंगे। यही वजह रही कि अस्पताल में खांसी और बुखार की दवा लेने आने वालों की तदायत बढ़ी रही। अमरिया, जहानाबाद, मझोला, न्यूरिया, बरखेड़ा, बिलसंडा, कलीनगर बीसलपुर, पूरनपुर समेत जिले भर में गेंहू की फसलों को लेकर किसान निश्चित रहें और फसलों पर अपनी मेहतन के बाद लहलहाती मेहनत देख उत्साहित से दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।