हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सीएचओ भी करेंगी मानसिक बीमारी की पहचान
Pilibhit News - मानसिक रोग से ग्रसित लोगों की काउंसलिंग के लिए सीएचओ को जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पहचान और उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। मरीजों को जिला मुख्यालय भेजा जाएगा जहां उपचार शुरु होगा। जिला अस्पताल...
मानसिक रोग से ग्रसित लोगों की काउंसलिंग करने के लिए अब सीएचओ को भी जिम्मेदारी दी गईहै। बीमारियों की पहचान और उपचार के लिए उनको प्रशिक्षण भी दिया गया है। परीक्षण के बाद सीएचओ मरीजों को जिला मुख्यालय पर भेजेंगी। जहां से उपचार शुरु किया जाएगा। जिला अस्पताल में मानसिक रोग को लेकर मन कक्ष संचालित है। यहां पर काफी संख्या में मरीज आते हैं। चिकित्सक पल्लवी सक्सेना की ओर से उनकी काउंसलिंग की जाती है। इसके बाद उनको दवा दी जाती है। कई बार मरीज काउंसलिंग में ही ठीक हो रहे है। अब देहात क्षेत्र में इस बीमारी से निपटने के लिए सीएचओ को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उनको मानसिक रोगों की पहचान सहित अन्य अहम बिंदुओं पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी को बताया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की मानसिक स्थिति को पहचान कर उनको इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा जाए। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि सीएचओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सेंटर पर बीमारी की पहचान कर मुख्यालय भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।