Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChaos at Janmashtami Fair in Sundarpur Due to Alcohol Consumption Police Intervenes Arrests One with 20 Quarters

जन्माष्टमी मेले में विवाद,पुलिस से उलझे ग्रामीण

Pilibhit News - सुंदरपुर गांव के जन्माष्टमी मेले में शराब पीकर विवाद हो गया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पुलिस से उलझ गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाया और एक युवक को 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 30 Aug 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में जन्माष्टमी पर लगे मेले में शराब पीकर विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने समझाने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से उलझ गए। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सख्ती करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को हटाया। इस दौरान मेले में शराब बेचने वाले एक युवक को पकड़कर उसके पास से 20 क्वार्टर बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाने से जमानत दे दी है। इसके बाद मेले में हुए विवाद के बाद पुलिस ने मेले को बंद करा दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सुंदरपुर में जन्माष्टमी मिले का आयोजन किया जा रहा था। 28 तारीख की रात में मेले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मेले के समीप बिक रही शराब पीकर हंगामा कर दिया। मेले में तैनात पुलिस फोर्स ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी उलझ गए। इसी बीच सूचना पर पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस से उलझ रहे लोगों पर सख्ती दिखाई। इसी बीच बिक्री के लिए ला रहे गांव निवासी भूपराम पुत्र रेवाराम को शराब लाते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने ही मेले में शराब की बिक्री की थी। जिसके बाद हंगामा हो गया था। तलाशी लेने पर थैले से 20 क्वार्टर शराब बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक पर शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यायालय के आदेश के अनुसार आरोपी युवक को थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 29 तारीख तक चलने वाले मेले को समाप्त करा दिया गया है। मेले में विवाद करने वालों की पहचान की जा रही है,सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें