Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChaos at Aadhaar Card Camp Leads to Frustration and Fights Among Applicants

आधार कार्ड कैंप में धक्कामुक्की के बाद तीखीं नोकझोंक

Pilibhit News - तहसील परिसर में आयोजित आधार कार्ड कैंप में अव्यवस्थाओं के चलते आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धक्का-मुक्की और नोकझोक के बाद कुछ लोगों में मारपीट हुई। प्रशासन ने समस्या के समाधान के लिए कैंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 10 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on

तहसील परिसर में आयोजित आधार कार्ड कैंप में अव्यवस्थाएं हावी रहने से आवदेकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को लाइन में लगे कुछ आवेदकों में धक्का-मुक्की होने के बाद तीकी नोकझोक होने लगी। बात मारपीट की नौबत तक आ गई। कुछ जागरूक लोगों ने उनको बामुश्किल समझाकर शांत कराया। बीआरसी पर भी आधार कार्ड कैंप में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि दोनों जगह कैंप में कुछ बिचौलिए भी सक्रिय रहते हैं। पिछले कई माह से चली आ रही आधार कार्ड से संबंधित समस्या दूर कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा पूरनपुर तहसील, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व ब्लाक में कैंप लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और उपडाकघर में भी नए आधार बनाने व संसोधन का कार्य हो रहा है। आरोप है कि इन दोनों जगहों पर कभी नेटवर्क तो कभी साइड बंद होने का हवाला देकर आवेदकों को टरका दिया जाता है। ऐसे में तहसील और बीआरसी पर रोजाना आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को भी सैकड़ों की संख्या में आवेदक पहुंचे। तहसील में दूर-दूर तक लंबी लाइनें लगी। फार्म जमा करने और कार्ड बनवाने के लिए आवेदक एक-दूसरे से जद्होजद करते दिखे। लाइन में लगे कुछ लोगों में धक्का-मुक्की के बाद नोकझोक शुरू हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि अन्य लोगों ने उनको समझाकर शांत किया। तहसील में भारी भीड़ उमड़ने से सुरक्षा व्यवस्था संभालने को पुलिस तैनात की गई है। बावजूद इसके अव्यवस्थाएं हावी रहती है। बीआरसी पर भी भीड़ उमड़ने से अव्यवस्थाएं व्याप्त रहती है। दोनों जगह पर आवेदक तड़के ही पहुंचकर लाइन में लग जाते हैं और दोपहर बाद उनका नंबर आता है। अधिकांश लोग तो लाइन में लगने के बाद भी वंचित रह जाते हैं। इससे उनको मायूस होकर लौटना पड़ता है। तमाम आवेदकों का आरोप है कि कैंप में कुछ बिचौलिए सक्रिय रहते हैं। इससे लाइन में लगे आवेदकों को अपनी बारी आने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें