Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतChadar Procession for Urs-e-Kasmi in Puranpur Attracts Thousands

पूरनपुर में निकाला चादर जुलूस, जुटी अकीमंदों की भीड़

उर्स ए क़ासमी में शामिल होने के लिए पूरनपुर में बज्मे शाह बरकात ओ रजा द्वारा चादर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मदरसा जामिया गरीब नवाज से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होते हुए जामिया गरीब नवाज पहुंचा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 8 Nov 2024 05:48 PM
share Share

उर्स ए क़ासमी में पेश होने के लिए बज्मे शाह बरकात ओ रजा के जानिब से पूरनपुर में चादर जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ये चादर जुलूस मदरसा जामिया गरीब नवाज दुख्तराने इस्लाम पूरनपुर देहात से निकल कर बैंड बाली गली, स्टेशन रोड, शेरपुर रोड होते हुए जामिया गरीब नवाज पहुंचा। मदरसा कमेटी के सदस्य तौफीक अहमद क़ादरी ने बताया की पूरनपुर में मदरसे के मैनेजर मौलाना मोहम्मद याकूब बरकाती, जीशान बरकाती व कमेटी की देख रेख में हर वर्ष उर्स कासमी में की जाती है। हजारों की तादाद में पूरनपुर से अकीदतमंद वहां हाजरी के लिए पहुंचते है। मारहरा शरीफ बुजुर्गाे की ऐसी धरती है। जहां आला हजरत अजीमुल बरकत ताजदारे अहले सुन्नत इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी के पीरो मुर्शीद की बारगाह है। उर्स ए कासमी में पेश होने को लेकर नगर में चादर जुलूस निकाला गया। तौफीक अहमद क़ादरी ने सभी से 16, 17 व 18 नबंवर को उर्स कासमी में पहुंचने की अपील की। चादर के जुलूस में मुख्य रूप से शकील अहमद बरकाती, लारा बरकाती, नादिर रजा बरकाती, कलीम बरकाती, इरशाद अहमद, हाफिज हसीब रजा, लियाकत हुसैन उर्फ भूरे भाई, मौलाना याकूब बरकाती, जीशान, जमील अहमद, जावेद, शमशेर आलम, नूर हसन बरकाती सहित तमाम लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें