Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCentral Bar Association Former President Santram Rathore to Contest UP Bar Council Elections

बैठक कर अधिवक्ताओं ने बनाई सहमति

Pilibhit News - उप्र बार काउंसिल के चुनाव में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतराम राठौर चुनाव लड़ेंगे। एक संयुक्त सम्मेलन में उनकी उम्मीदवारी पर सहमति बनी। उप्र बार काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव होता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 28 Nov 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on
बैठक कर अधिवक्ताओं ने बनाई सहमति

उप्र बार काउंसिल के चुनाव में जनपद से सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतराम राठौर चुनाव लड़ेंगे। अधिवक्ता संगठनों के एक संयुक्त सम्मेलन में बुधवार को संतराम राठौर को चुनाव लडाने पर सहमति बनी। उप्र बार काउंसिल के 25 सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा चुने जाते हैं। उन्हीं 25 सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होता है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतराम राठौर ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग माना जाता है। सम्मेलन में जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ,महासचिव विवेक अवस्थी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पांडे ,वरिष्ठ अधिवक्ता विद्याधर पांडे, अशोक बाजपेई, शिव शर्मा, संचालक काजी रिफाकत हुसैन फरहान ,कुलदीप अवस्थी, अरुण मिश्रा सूरजपाल वर्मा मुन्नालाल वर्मा मोहन गिरी, शर्मेंद्र मिश्रा, अंशुल गौरव सिंह, संतोष मिश्रा, विकारूल हसन, ताजुद्दीन, अजय कुमार सक्सेना,सरोज बाजपेई, अशोक भारती,साबिर हुसैन अंसारी, प्रियंका सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें