Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCentral Bar Association Elections Scheduled for February 24 with Key Positions Contested

सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 24 को होगा

Pilibhit News - नाम वापसी के बाद राजेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निविरोधसेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 24 को होगासेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 24 को होगासेंट्रल बार एसोसि

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 24 को होगा

सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष सहित चार पदों पर 24 फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित होंगे। कुछ पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। चुनाव अधिकारी जीएल वर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज त्रिवेदी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अशोक बाजपेयी, सरोज बाजपेयी व संतराम राठौर जबकि महासचिव के लिए सत्यप्रकाश पांडेय, नुजहत खां, विमल गौड़ व नरसिंह कटियार ने नामांकन दाखिल किए। कोषाध्यक्ष पद के लिए विकारुल हसन व निशांत सिंह तथा सह सचिव प्रशासन के लिए मनीष वर्मा व नाहिद अली ने नामांकन दाखिल किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से आशु भारद्वाज व कनिष्ठ उपाध्यछ (कनिष्ठ वर्ग) पद से मुनेद्रपाल सक्सेना ने नाम वापस लेने के बाद राजेश शर्मा को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (कनिष्ठ वर्ग) के पदों पर प्रिया सिंह, रेहान खां, मोहम्मद् वासिल तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रवर वर्ग) समीर कौशल व पुस्त्कालय अध्यक्ष सौरभ सिंह तथा प्रवीन कुमार जयसवाल, मोहम्मद रिजवान अंसारी व राजीव कुमार कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने गए। जबकि रहिसुद्दीन, मोहम्मद मजहर, नंद किशोर व सद्दाम हुसैन के नामांकन अपूर्ण होने के कारण निरस्त किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें