Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCelebrations of Janmashtami and Raksha Bandhan Light Up the City with Decorations and Festivities

घर घर गूंजा जय कन्हैया लाल की.. हाथी घोड़ा पालकी

जिले में सोमवार को जन्माष्टमी की रौनक रही। मंगलवार को मंदिरों में सजावट की गई। घरों में पूजा अर्चना हुई और बहनों ने भाइयों को राखी बांधी। बाजारों में मिठाई और कृष्णा की पोशाक की बिक्री बढ़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 27 Aug 2024 12:43 AM
share Share

जिले में सोमवार को जन्माष्टमी की रौनक रही। मंगलवार को सभी मंदिरों में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सजावट का कार्य किया गया। इससे मंदिरों पर झालर से सजावट की गई। रंग बिरंगी रोशनी का प्रबंधन किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के मंदिरों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। श्री राधा रमण मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी मंगलवार को लेकर तैयारियां हैं। श्री राधा रमण मंदिर में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। अगले दिन नंदोत्सव व एक सितंबर को छठी होगी। श्रीकृष्णजन्माष्टमी को परंपरा के मुताबिक मनाया गया। घरों में श्री कृष्णाजन्माष्टमी के कैलेंडर पर बनी श्री कृष्णा के चित्र की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद ससुराल से आई बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों को दान दक्षिणा दी। घरों पर छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा के रूप से सजाया गया। घरों में बच्चों को कृष्णाऔर राधा का स्वरूप को देखकर परिजन अत्यंत प्रसन्न हुए। नगर में सजी राखी की दुकानों से जनता ने श्री कृष्णा की पोशाक तथा छोटे-छोटे झूले और राखी खरीदी। नगर में लगी मिठाई की दुकानों पर एक बार फिर रेडीमेड मिठाई की धूम रही। रेडीमेड मिठाई बहनों ने अपने भाइयों के लिए खरीदी। खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी के कारण रेडीमेड मिठाई लॉज और केक रसगुल्ला और गुलाब जामुन और बेसन की पापड़ी खूब विकी। रक्षाबंधन के पर्व की भांति कृष्णाजन्माष्टमी पर भी रेडीमेड मिठाई की बिक्री हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें