Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCelebration of Girl Child Birth Festival and Awareness Program at District Women s Hospital

जिला महिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर बेबी किट वितरित की गई। डॉ. भट्ट ने कन्याओं को बधाई दी और मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 07:45 PM
share Share

जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेबी किट वितरित की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत प्रगति गुप्ता के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता जिला महिला अस्पताल में डॉ.भट्ट ने की। उन्होंने सात कन्याओं को कन्या जन्म की बधाई पत्र और वस्त्र (बेबी किट ) देकर व कन्याओं के परिवार के साथ केक भी काटा। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर तृप्ति मिश्रा ने कहा कि बेटियों का अति शीघ्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में नामांकन करा दें, जिससे महिला कल्याण विभाग की योजना का लाभ उनकी बिटिया को भी मिल सके। योजना में मिल रही धनराशि व कितनी श्रेणी में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी विस्तृत रूप से दी। इसी क्रम में उन्होंने विभागीय योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिला को मिल रही सुविधाओं व सेवाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही केस वर्कर सुषमा पाल द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रही निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) ,1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी, इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। जन्मोत्सव में वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक तृप्ति मिश्रा, अवनीश कुमार, सिस्टर मिनाक्षी, सिस्टर अंशु शुक्ला, नरेंद्र त्यागी, मनोपरामर्शदाता, केस वर्कर सुषमा पाल व राजेश उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें