पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम रही
Pilibhit News - स्प्रिंगडेल कॉलेज में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोता ने उनके योगदान की सराहना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नोत्तरी, निबंध और रंगोली...

स्प्रिंगडेल कॉलेज में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब की जयंती पखवाड़ा दिवस पर कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोता और प्रधानाचार्या प्रिया आनन्द व सभी शिक्षको ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोता ने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर का योगदान याद करने के लिए 14 अप्रैल को उनके जन्मदिवस को उत्सव से भी कही ज्यादा उत्साह के साथ नागरिकों द्वारा अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। रंगोली प्रतियोगिता का शीर्षक ज्ञान शक्ति सबसे महान रहा। इसमें कौशाम्बी, जरीन, दिव्या, नैना, जैना, सारथी, अंशिका, खुशी, संध्या पाल, सुमन कुमारी ने प्रथम, नवदीप कौर, सहजप्रीत कौर, कुमुद, अदिति, अस्मित कौर, कुलविन्दर कौर, इरा फातिमा ने द्वितीय और पूजा, आकांक्षा और आकर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में मीनाक्षी, खुशदीप कौर ने प्रथम, नैना व अर्श सिंह ने द्वितीय और सक्षम व आलोक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा ने प्रथम, पूजा वर्मा ने द्वितीय, अजय वर्मा ने तृतीय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।