भाषण में वैष्णवी, निबंध में नीरी व क्विज में निधि रहीं अव्वल
Pilibhit News - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें भाषण, निबंध, क्विज और एकल पाठ प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने...
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भाषण, निबंध, क्विज, एकल पाठ प्रतियोगिता कराई गईं। नगर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, गुरूनानक इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज व लक्ष्य डिग्री कालेज आदि विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं नोडल व जीजीआईसी की प्रधानाचार्या जाहिदा खातून के नेतृत्व सपंन्न हुईं। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की वैष्णवी ने प्रथम, जीजीआईसी की नीरी नारायणी ने द्वितीय व पीआईसी संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में जीजीआईसी, गुरूनानक इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्थान पाया। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की निधि यादव, गुरूनानक इंटर कॉलेज के सचिन कुमार, जीजीआईसी की सान्या बी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। एकल काव्य पाठ में लक्ष्य डिग्री कालेज की रश्मि गुप्ता ने बाजी मारी। संचालन शिक्षक हरिओम बाजपेई ने किया। प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्रों की हौसला आफजाई कर उनको शुभकामनाएं दी गईं। प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उमाशंकर चौरसिया, कमल मोहन पांडेय, राजेश कुमार, बलराम, सत्यवती, पार्वती, फरहा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।