सीबीओ ने 8 गोशालाओं का निरीक्षण किया, हाईवे से गौवंश रेसक्यू के निर्देश
बिलसंडा में सीबीओ अरविंद कुमार ने शनिवार को 8 गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की और उनके चारे की स्थिति का निरीक्षण किया। पशु चिकित्साधिकारी को हाईवे से गोवंश को...
बिलसंडा। सीबीओ अरविंद कुमार ने बिलसंडा में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बनीं कुल 8 गोशालाओं का शनिवार को औचक निरीक्षण क़िया। सीबीओ नगर की अस्थाई कान्हा गोशाला के अलावा बकैनिया ता. रामपुर अमृत, सिमरा महिपत, पंडरी मरौरी, वृहद गोशाला करेली, सिंधौरा खरगपुर, बिलासपुर, महोलिया गोशाला पहुंचे। गोशालाओं में पशुओं के स्वास्थ्य का अपडेट लेकर उन्होंने पशुओं की गिनती कराते हुए उनके चारे को देखा। प्रधान सचिव व केयर टेंकरों को निर्देश दिया कि पशुओ को हरा चारा जरूर मिलना चाहिए। साथ में मौजूद पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जगदेव सिंह को निर्देश दिया कि हाईवे पर घूम रहे गोवंश को प्राथमिकता के आधार पर पकड़कर गोशालाओं में शिफ्ट कराएं। किस गोशाला में कितने पशु और शिफ्ट हो सकते हैं इसकी सिलसिलेवार जानकारी ली। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह हाईवे से 61 पशु रेस्कयू कर गोशालाओं में शिफ्ट किये जा चुके हैं। सीबीओ ने कहा, गोवंश के स्वास्थ्य की निरन्तर निगरानी की जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।