Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCar Collision Near Mala River Bridge on Assam Highway Injures Two

तीन कारों में भिड़ंत के बाद खाई में गिरी एक कार

Pilibhit News - असम हाईवे पर माला नदी पुल के पास तीन कारों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। एक कार पुल से नीचे खाई में गिर गई। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और अस्पताल भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 3 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
तीन कारों में भिड़ंत के बाद खाई में गिरी एक कार

असम हाईवे पर माला नदी पुल के पास तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार पुल से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं। उधर से निकल रहे एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर रुककर रेस्क्यू कराकर घायलों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया है। हादसा बुधवार दोपहर तीन बजे थाना गजरौला क्षेत्र में माला नदी के पुल पर हुआ। हादसे में घायल हुए दंपति की पहचान कुलजीत सिंह और उनकी पत्नी मनजीत कौर सिंह के रूप में हुई है। दोनों पिपरिया करम के निवासी हैं। वे पीलीभीत से दवा लेकर अपने गांव लौट रहे थे। गजरौला कला के माला नदी पुल पर पूरनपुर की तरफ से आ रही दो अन्य कारों से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान उधर से पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक उधर से निकल रहे थे। अफसरों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें