तीन कारों में भिड़ंत के बाद खाई में गिरी एक कार
Pilibhit News - असम हाईवे पर माला नदी पुल के पास तीन कारों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। एक कार पुल से नीचे खाई में गिर गई। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और अस्पताल भेजा।...

असम हाईवे पर माला नदी पुल के पास तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार पुल से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं। उधर से निकल रहे एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर रुककर रेस्क्यू कराकर घायलों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया है। हादसा बुधवार दोपहर तीन बजे थाना गजरौला क्षेत्र में माला नदी के पुल पर हुआ। हादसे में घायल हुए दंपति की पहचान कुलजीत सिंह और उनकी पत्नी मनजीत कौर सिंह के रूप में हुई है। दोनों पिपरिया करम के निवासी हैं। वे पीलीभीत से दवा लेकर अपने गांव लौट रहे थे। गजरौला कला के माला नदी पुल पर पूरनपुर की तरफ से आ रही दो अन्य कारों से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान उधर से पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक उधर से निकल रहे थे। अफसरों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लग गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।