Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCanadian Educator Shahnaz Jamali Discusses Educational Development at Blessed Children Home

आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को मजबूत बनाना संकल्प : जमाली

Pilibhit News - कनाडा की शिक्षाविद् शहनाज जमाली ने चंदोई के ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में बच्चों की शिक्षा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बुनियादी शिक्षा मजबूत होनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके। यहाँ बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को मजबूत बनाना संकल्प : जमाली

चंदोई के ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में शैक्षणिक स्तर पर चर्चा करते हुए कनाडा के ओंटेरियो की शिक्षाविद् शहनाज जमाली ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा व्यवहारिक और मजबूत होने से उनका कल मजबूत बनता है। आयोजन में मुख्य अतिथि शहनाज़ जमील और ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटीवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने बताया कि ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। समाज के कमज़ोर एवं निचले स्तर के बच्चों को इससे सीधा लाभ मिलता है। पैसा ना होने की वजह से या सही दिशा न मिलने की वजह से जो बच्चे बेहतर शिक्षा नहीं पा पाते हैं उनके लिए यह पहल है। यहाँ से छात्र छात्राएं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,जामिया मिलिया,जेएनयू आदि बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मुहम्मद अफ़रोज़ जिलानी, मंसूर अहमद शम्सी, तायेबा ख़ान, सेवानिवृत्त जस्टिस मुशफ़्फे अहमद, असद खां, डा. सलमान, रिजवान अहमद, अयाज़ अहमद ख़ान, मौलाना मुहम्मद तारिक़ मिस्बाही, मुहम्मद हामिद, महक फात्मा, डा. सबाह शराफ़त, अनअमता, अब्दुल हन्नान, मुजाहिद इस्लाम, बिसालुद्दीन,इरशाद अहमद ,आमिर आफ़ताब ,मोहम्मद हामिद,मोहम्मद ख़ालिद,शमशूल हक़ ,रिजवान बरी,रमशा सिद्दीकी, महफूज़ सिद्दिकी ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें