Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCampaign Promotes Vegetarianism Closing Ceremony at Gajraula Ashram

बाबा जयगुरुदेव के अनुयाईयों ने जगाई शाकाहारी की अलख

जयगुरुदेव शाकाहारी, सदाचारी प्रचार यात्रा का समापन 16 अक्टूबर को गजरौला स्थित आश्रम में हुआ। मुख्वक्ता शिवकुमार ने सत्संग प्रवचन में शाकाहार के फायदे बताए और मांस-मदिरा के सेवन से होने वाली बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 Oct 2024 12:49 AM
share Share

जयगुरुदेव शाकाहारी, सदाचारी को लेकर 16 अक्टूबर से चल रहा प्रचार यात्रा का समापन सोमवार को गजरौला में स्थित आश्रम में पहुंचकर हुआ। यह यात्रा कई गांवों में निकाली गई और सभी को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया गया। समापन पर कड़रा कोठी से आए मुख्व क्ता शिवकुमार ने सत्संग प्रवचन सुनाए। उन्होंने कहा कि मांस, मदिरा का सेवन करने से मानव शरीर अपवित्र हो जाता है। बीमारियां पनपती हैं। उन्होंने सभी से शाकाहारी होने का आवाहन किया। सत्संग के बाद भंडारा हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अनुयाईयों ने पहुंचकर प्रसाद पाया। मुख्यरूप से तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देवल, वेद प्रकाश गुप्ता, कामता प्रसाद शर्मा, भगवान दीन, मुरारी लाल, गया प्रसाद, छोटेलाल पांडेय, नन्हें लाल, बालकराम, छोटे, गोविंदराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें