Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCadaveric Oath Ceremony at Autonomous Medical College for First-Year MBBS Students

मेडिकल कॉलेज में छात्रों को दिलाई शपथ

Pilibhit News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एनाटॉमी विभाग में पहले वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए कैडेवरिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डॉ. अर्चना सिंह ने शपथ पढ़ी, जिसे सभी ने दोहराया। प्राचार्य डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में छात्रों को दिलाई शपथ

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एनाटॉमी विभाग के विच्छेदन कक्ष में कैडेवरिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम वर्ष एमबीबीएस के छात्रों ने शपथ ली। डॉ. अर्चना सिंह ने शपथ पढ़ी, जिसे सभी छात्रों ने दोहराया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने छात्रों को शपथ के शब्दों को विच्छेदन प्रक्रिया के दौरान आत्मसात करने और शरीर दान के माध्यम से प्राप्त कैडवर का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को संस्थान के सभी शिक्षकों के प्रति आदरभाव रखने के निर्देश भी दिये। संस्थान को पहला कैडवर उपलब्ध कराने में मनोज सेंगर और माधवी सेंगर का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा, विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह और सभी प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों ने मनोज सेंगर, माधवी सेंगर और उनके अभियान युग दधीचि देहदान अभियान के योगदान को याद किया और सराहा। कार्यक्रम ने छात्रों के मन में चिकित्सा शिक्षा के प्रति समर्पण और कैडवर के प्रति सम्मान की भावना जागृत की। एनाटॉमी विभाग की प्रमुख डॉ. अर्चना सिंह ने इस समारोह का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें