Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBrother Assaults Sister with Help of Wife and Mother-in-Law in Patel Nagar

पत्नी व सास की मदद से बहन से मारपीट, तेल फेंका

Pilibhit News - पटेल नगर में एक युवक ने पत्नी और सास की मदद से अपनी बहन मनीषा के साथ मारपीट की और उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया। मनीषा ने कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 Oct 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

मोहल्ला पटेल नगर में युवक ने पत्नी व सास की मदद से अपनी बहन से मारपीट की और फिर मिट्टी का तेल डाल दिया। मामले में बहन ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पटेल नगर कॉलोनी निवासी पूरन लाल की पुत्री मनीषा ने आरोप लगाते कहा है कि वह अपने घर पटेल नगर में मौजूद थी। इसी दौरान मामूली विवाद पर उसकी भाभी तथा भाई ने अपनी सास की मदद से उसकी पिटाई की। आरोप है कि उसके ऊपर तेल डाल दिया। मौका पाकर युवती अनहोनी की आशंका से परेशान होकर घर से भाग कर कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने युवती की बात गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। युवती ने अपने भाई भाभी तथा भाई की सास के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें