बिलसंडा में हाईवे पर किराने की दुकान के ताले तोड़े
चोरों को बिलसंडा में अब पुलिस का तनिक भी भय नहीं रहा। एक के बाद एक हाईवे पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने हाईवे पर स्थित किराने की...
बिलसंडा। हिन्दुस्तान संवाद
चोरों को बिलसंडा में अब पुलिस का तनिक भी भय नहीं रहा। एक के बाद एक हाईवे पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने हाईवे पर स्थित किराने की दुकान के ताले तोड़ दिये। नगदी समेत हजारों का माल चोर ले गये।
हमेशा की तरह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रिपोर्ट फिर भी दर्ज नहीं की गई। नगर बिलसंडा गोला रोड पर रामलीला मैदान से कुछ दूरी पर हाईवे पर अनमोल कटियार की किराने की दुकान है। बुधवार को बिलसंडा में बंदी का दिन होता है। लिहाजा दुकानस्वामी सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दुकान पर पहुंचे, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान के ताले टूटे पड़े थे। शटर उठा हुआ था। अंदर देखा तो चोर दुकान से 8 हजार की नगदी, गुटखा, सिगरेट, तेल का गत्ता समेत करीब 22 हजार का माल साफ कर ले गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की है। दुकानदारों का कहना है कि हाईवे पर ही दुकानें सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट की नहीं दर्ज करती, ऐसे में चोरों को पकड़ने और घटनायें होने पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।