Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBribery Scandal Development Building Officer Sanjay Kumar Tomar Suspended for 50 000 INR Bribe

विकास भवन के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी निलंबित

Pilibhit News - विकास भवन के प्रधान सहायक संजय कुमार तोमर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उन्हें सीडीओ केके सिंह ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच सहायक आयुक्त को सौंपी गई है। तोमर को एंटी करप्शन टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
विकास भवन के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी निलंबित

शुक्रवार को विकास भवन में पचार हजार की रिश्वत लेते धरे गए विकास भवन के प्रधान सहायक/प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार तोमर को अंतत: सीडीओ केके सिंह ने निलंबित कर दिया। साथ ही उनसे जुड़े पूरे मामले की जांच सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को सौंपी गई है। सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की नौ लाख से अधिक रकम वाली फाइल को क्लीयर कराने के नाम पर धनराशि की डिमांड की गई थी। फाइल क्लीयर कराने के लिए सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी लगातार चक्कर लगाते रहे पर काम नहीं बन रहा था। इसके बाद पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की गई थी। इस पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बुना और 21 फरवरी को विकास भवन में जाकर पचास हजार रुपये रिश्वत के लेने के दौरान संजय कुमार तोमर को धर लिया था। बाद में उनको न्यूरिया थाने ले जाकर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज करा दिया गया। शनिवार को संजय कुमार तोमर को एंटी करप्शन टीम ने बरेली में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया था। चौदह दिन की रिमांड पर लेने के बाद एंटी करप्शन टीम की तरफ से आई रिपोर्ट के बाद विकास विभाग ने संज्ञान लिया। पूरे मामले में सीडीओ ने कार्यालय आदेश बना कर तोमर को निलंबित कर दिया। इससे विकास भवन के अलावा अन्य स्थानों पर भी चर्चाएं होती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें