Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBlessing Ceremony for 2025 Intermediate Board Exam Students at Rajkiya Inter College Pauta Kala

बोर्ड परीक्षा देने वाले इंटरमीडिएट के बच्चों को दिया आशीष

Pilibhit News - राजकीय इंटर कॉलेज पौटा कलां में 2025 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना और शिक्षकों ने 90...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा देने वाले इंटरमीडिएट के बच्चों को दिया आशीष

राजकीय इंटर कॉलेज पौटा कलां में वर्ष- 2025 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। बच्चों को आशीर्वाद दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना एवं शिक्षकों- शिक्षिकाओं और कक्षा -11 के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कक्षा-12 के 90 विद्यार्थियों को माला पहनकर एवं तिलक लगाकर शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने कविता, शायरी, गीत, नृत्य , भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हेड बॉय दानिश एवं हेड गर्ल सना बी को विशेष गुलाब की माला पहनकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को हल करने एवं तनाव मुक्त रहने तथा अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर शिक्षक हामिद अली, संजय श्रीवास्तव, नंदकिशोर, सुनील कुमार, अर्शी , नवीन, राममूर्ति, उमेश गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें