बीएलएड द्वितीय वर्ष की निर्मला ने पाया प्रथम स्थान
Pilibhit News - अलीगंज रोड स्थित डिवाइन कॉलेज में नेल्स आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
अलीगंज रोड स्थित डिवाइन कॉलेज में नेल्स आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
नेल्स आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज की निदेशक चारू धवन और चेयरमैन आरके धवन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीएड छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नेल्स आर्ट प्रतियोगिता में बीएलएड द्वितीय वर्ष से प्रथम स्थान पर निर्मला देवी, द्वितीय स्थान पे शाल्वी पांडेय, पारुल गंगवार और तृतीय स्थान पर कामिनी देवी, संध्या, श्रृद्धा गौड़ रही। इसी तरह बीए द्वितीय वर्ष से प्रथम निकिता गंगवार, द्वितीय स्थान पर सुष्मिता और तृतीय स्थान पर कुमकुम रही। बीए तृतीय वर्ष से सुमन गंगवार प्रथम, बीए प्रथम वर्ष से मानसी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी प्रथम से मनीषा चैधरी व बीएलएड प्रथम वर्ष से कंचन वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंत में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।