Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBJP MLA Vivek Verma Inspects One Stop Center for Women in Bisalpur

विधायन समिति के सदस्य ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

Pilibhit News - बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने महिला कल्याण विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवजात बच्ची उर्वशी का परिचय लिया और उसके पालन-पोषण की प्रशंसा की। विधायक ने सेंटर में रह रही आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
विधायन समिति के सदस्य ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

उप्र विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति के सदस्य/बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की। बीसलपुर के विधायक का परिचय नवजात बच्ची उर्वशी से कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने उर्वशी कब कैसे मिली और आगामी विधिक प्रक्रिया से अवगत कराया। विधायक ने उर्वशी (दिया गया नाम) के पालन पोषण की प्रशंसा की गई और बच्ची को बेबी किट भेंट की। शेल्टर में अल्पावासित कुल आठ संवासिनियों के साथ वार्ता की और उनको सेंटर में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ड्यूटी रोस्टर सिफ्ट अनुसार समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में डायरेक्ट केस और महिला हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त केसों के विषय में विस्तृत जानकारी ली। केस पंजिका का अवलोकन किया डायरेक्ट और 181 द्वारा प्राप्त केसों को काउंसलिंग के माध्यम से निस्तारित करने के लिए मनोपरामर्शदाता मृदुला शर्मा और केस वर्कर को सुझाव दिया कि महिलाओ से सम्बधित समस्याओं को सेंटर स्तर पर परामर्श के माध्यम से निस्तारित किये जाने के लिए प्रयास किये जाएं। सेंटर व आसपास के परिसर में साफ सफाई भी उचित पाई गई। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, मनोपरामर्शदाता मृदुला शर्मा, केस वर्कर धीरज मौर्या, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी सलोनी त्यागी, सोनी कश्यप स्टॉफ नर्स, नमित पटेल, आराधना पांडेय, महिला होमगार्ड सविता देवी, राजेस्वरी, आकाश, सुमित, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें