Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतBilsanda suffering from black fungus is undergoing treatment in Bareilly

ब्लैक फंगस से पीड़ित बिलसंडा का बरेली में चल रहा इलाज

परेशानी...कोरोना का हराकर स्वस्थ हुई बिलसंडा की 65 वर्षीय महिला ब्लैक फंगस का शिकार हुई हैं। बरेली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 May 2021 03:31 AM
share Share

कोरोना का हराकर स्वस्थ हुईं बिलसंडा की 65 वर्षीय महिला ब्लैक फंगस का शिकार हुई हैं। बरेली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। दिक्कत की बात यह है कि जिस इंजेक्शन की उन्हें जरूरत है, वो तमाम कोशिशों के बाद भी प्रशासन मुहैया नहीं करा पा रहा। बरेली और पीलीभीत के सीएमओ से इंजेक्शन के संबंध में बीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा ने भी बात की। सीएमओ ने आश्वस्त किया है लेकिन परिवार परेशान हैं। जिले में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक माना जाने वाला इंजेक्शन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।

बिलसंडा में निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी पिछले दिनों संक्रमित हो गई थीं। हालांकि होम आइसोलेट के दौरान वे संक्रमण से उबर गईं। पर उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले। परिजनों के मुताबिक डायबिटीज होने के कारण उनकी नाक के पास से शुरु हुआ संक्रमण आंखों तक फैल रहा है। बरेली के जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया वहां के डाक्टर ने ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। वहां अमफोनेकस इंजेक्शन मुहैया कराने को कहा है। विधायक ने सीएमओ डा.सीमा अग्रवाल से इस बाबत बात की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें