ब्लैक फंगस से पीड़ित बिलसंडा का बरेली में चल रहा इलाज
परेशानी...कोरोना का हराकर स्वस्थ हुई बिलसंडा की 65 वर्षीय महिला ब्लैक फंगस का शिकार हुई हैं। बरेली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया...
कोरोना का हराकर स्वस्थ हुईं बिलसंडा की 65 वर्षीय महिला ब्लैक फंगस का शिकार हुई हैं। बरेली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। दिक्कत की बात यह है कि जिस इंजेक्शन की उन्हें जरूरत है, वो तमाम कोशिशों के बाद भी प्रशासन मुहैया नहीं करा पा रहा। बरेली और पीलीभीत के सीएमओ से इंजेक्शन के संबंध में बीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा ने भी बात की। सीएमओ ने आश्वस्त किया है लेकिन परिवार परेशान हैं। जिले में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक माना जाने वाला इंजेक्शन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।
बिलसंडा में निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी पिछले दिनों संक्रमित हो गई थीं। हालांकि होम आइसोलेट के दौरान वे संक्रमण से उबर गईं। पर उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले। परिजनों के मुताबिक डायबिटीज होने के कारण उनकी नाक के पास से शुरु हुआ संक्रमण आंखों तक फैल रहा है। बरेली के जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया वहां के डाक्टर ने ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। वहां अमफोनेकस इंजेक्शन मुहैया कराने को कहा है। विधायक ने सीएमओ डा.सीमा अग्रवाल से इस बाबत बात की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।