शिक्षिकाओं के वेतन बहाली का पत्र विवादों में घिरा, डीएम से जांच की मांग
बिलसंडा में दो शिक्षिकाओं के वेतन बहाली आदेश पर तीन शिक्षिकाओं का वेतन बहाल किया गया। बीएसए के पत्र में तारीख की ओवर राइटिंग से विवाद उत्पन्न हुआ। भाजपा मंत्री रजत सागर ने जिलाधिकारी से मामले की जांच...
बिलसंडा। दो के वेतन बहाली आदेश पर तीन शिक्षिकाओं का वेतन बहाल करने के मामले अब नया खुलासा हुआ है। वेतन बहाली का जो पत्र बीएसए ने जारी किया था उसमें तारीख में ओवर राईटिंग ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री रजत सागर ने वायरल हुए पत्र के सामने आने के बाद जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच की मांग की है। जिला मंत्री ने संगठन के जिलाध्यक्ष को भी प्रकरण से अवगत कराते हुये बिलसंडा बीईओ दफ्तर में गड़बड़झाले का आरोप लगाया है। उनको तथ्य भी दिए हैं। पत्र के 30 अप्रैल 2024 को जारी होने की बात कही जा रही है। जिला मंत्री का कहना है कि शिक्षक नेताओं ने शिक्षिकाओं का वेतन रोकने के बाद बीएसए से चार्ज संबंधी मामले का निस्तारण हो जाने पर वेतन बहाली की मांग लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शिक्षकों की चुनाव ट्रेनिग के दौरान की, तो बीएसए ने वेतन बहाली का पत्र जारी होने की बात उनसे कही। अब सवाल ये है कि जब पत्र बीएसए ने ट्रेनिग से पहले जारी किया तो उसमें 30 मई कैसे है? अप्रैल को मई यानि 4 के ऊपर ओवर राईटिंग से 5 करने की बात जिला मंत्री कह रहे हैं। जिला मंत्री का आरोप है कि वेतन बहाली के पत्र को सुनियोजितढंग से बीईओ दफ्तर में दाबकर रखा गया। जिससे शिक्षिकाएं परेशान हों। जिला मंत्री ने बताया कि पत्र के प्रकरण की पूरी जांच के लिये जिलाधिकारी से मिलेंगे। वैसे भी दो के पत्र पर तीन शिक्षिकाओं का वेतन बहाल करने में बीईओ दफ्तर की भूमिका संदिग्ध है।
यह है मामला
बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर हीरा में स्कूल का चार्ज न लेने के मामले में बीएसए ने तीन शिक्षिकाओं पूनम कृष्णा, सत्यवती व सुषमा वर्मा का वेतन पिछले साल दिसम्बर को रोक दिया था। 30 अप्रैल या 30 मई 2024 को बीएसए ने दो शिक्षिकाओं पूनम व सत्यवती का वेतन एबीएसए की संस्तुति पर बहाल कर दिया। लेकिन बीईओ दफ्तर ने खेल करते हुए तीसरी शिक्षिका सुषमा का भी वेतन बहाल कर दिया। वेतन लिपिक का इसका पत्र तक नही मिला। अपने अफसर के कहने पर तीसरी शिक्षिका का वेतन जारी करने की बात लिपिक बोल रहे हैं। एबीएसए से बात करने का प्रयास किया गया पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।