Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBike Rider Injured in Collision with Speeding Car in Jagatpur

कार की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की हालत गंभीर

Pilibhit News - जगतपुर के निवासी मुख्तियार सिंह बाइक से जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिवार के लोग इस हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 18 Dec 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on

कार की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना को लेकर परिवार के लोग काफी परेशान हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी मुख्तियार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 55 वर्ष बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह कढेर चौराहा के पास पहुंचा। तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जख्मी हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया तेजरफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। हादसे को लेकर परिवार के लोग काफी परेशान है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें