Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBike and E-Rickshaw Collision in Bilsanda Injures Nine Including Infant

बाइक की टक्कर से पलटा ई रिक्शा, 9 यात्री घायल, तीन रेफर

Pilibhit News - बिलसंडा में बाइक और ई रिक्शा की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें छह माह का बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बिलसंडा में भर्ती कराया गया। रिक्शा चालक और बाइक सवार गंभीर हालत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 21 Nov 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

बिलसंडा। बाइक और ई रिक्शा की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद रिक्शा खाई में पलट गया। सवार छह माह के मासूम समेत नौ यात्री घायल हो गए। गुजर रहे राहगीरों ने सभी को निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी बिलसंडा में भर्ती कराया है। रिक्शा चालक व बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा निवासी सलीम ई रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता है। गुरुवार दोपहर वो पड़ोस के गांव लिलहर से सवारियां भरकर बिलसंडा जा रहा था। बिलसंडा ईंटगांव रोड पर लिलहर चौराहे पर पहाड़गंज गांव निवासी बाइक सवार कामरान व अकरम की ई रिक्शा से सीधी भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर से ई रिक्शा व बाइक पलट गई। बाइक सवार दोनों युवक व रिक्शा चालक समेत छह माह का प्रियांश, रागिनी देवी, विश्वा देवी, सुशीला, रेखा, विकास समेत नौ लोग हादसे में घायल हो गए। रिक्शा सवार यात्री बिलसंडा रामलीला मेले में खरीदारी करने आ रहे थे। हादसे के बाद गुजर रहे राहगीरों ने सभी को निकालते हुए एम्बुलेंस व पुलिस को फोन किया। एम्बुलेंस से सभी को बिलसंडा सीएचसी भर्ती कराया गया है। एमओआईसी डा. मनीष राज शर्मा ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है। गंभीर रूप से जख्मी रिक्शा चालक सलीम, बाइक चालक कामरान, अकमल समेत को रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों की सूचना नोट करते हुए बाइक रिक्शा को कब्जे में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें