Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतBhaya Dooj Celebration Crowds Surge at Sweet Shops in Bisalpur Traffic Jams Caused

भैयादूज पर्व पर जुटी भारी भीड़, चौराहों पर लगा रहा जाम

बीसलपुर में भैया दूज पर्व पर मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही। चौराहों पर जाम के कारण आवागमन बाधित हुआ। लोग मिठाई खरीदने में व्यस्त रहे और कई किलोमीटर पैदल चलकर भाइयों के घर पहुंचे। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 4 Nov 2024 04:23 PM
share Share

बीसलपुर। भैया दूज पर्व पर मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही मिठाई खरीदने वालों की भीड़ जमा हो गई। भारी भीड़ के कारण ईदगाह चौराहा, बारह पत्थर चौराहा, छोटा चौराहा सहित सभी चौराहों पर जाम लगा रहा। बीसलपुर में भैया दूज पर्व पर सैकड़ों मिठाई की दुकाने सुबह से ही सजा दी गई। मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ जुटी रही। कई क्विंटल मिठाई भैया दूज पर्व पर चट हो गई। भैया दूज को देखते हुए शहर के सभी चौराहों पर भीड़ के कारण जाम लगा रहा। जिससे आवागमन बाधित रहा। जाम में फंसे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीड़ के कारण वाहनों की कमी पड़ गई। बहने अपने अपने भाइयों के घरों को जाने के लिए वाहनों का इंतजार करती रही और वाहन न मिलने पर पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भाईयों के घर पहुंची। देर शाम तक भैया दूज पर्व पर भीड़ जुटी रही। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बाजार व चौराहों पर पुलिस तैनात रही। सीओ डा.प्रतीक दहिया, कोतवाल संजीव शुक्ला बाजार में भ्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें