Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBarat Party Attacked in Shahjahanpur Cars Damaged Mobile and Cash Stolen

बारातियों को रोक कर मारपीट, कारें तोड़ी, मोबाइल छीना

Pilibhit News - शाहजहांपुर में बारातियों को लेकर आ रहे कार सवारों पर दबंगों ने हमला किया। पांच कारों में तोड़फोड़ की गई और मोबाइल व नगदी छीन ली गई। घटना के बाद बाराती भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 21 Jan 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों को रोक कर मारपीट, कारें तोड़ी, मोबाइल छीना

शाहजहांपुर से बारातियों को लेकर आ रहे कार सवारों को जिले के बार्डर क्षेत्र के गांव में दबंगों ने रोककर ड्राइवरों से मारपीट कर पांच कारों में तोडफोड़ की। मोबाइल, नगदी छीन ली। बाराती भाग खड़े हुए। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले को हल्के में लेकर निपटाने में लगी रही। नगर के मोहल्ला मदन मोहन कालोनी निवासी रामसरन ने बताया कि रविवार रात को निगोही थाना क्षेत्र के गांव जोतूपुर से अपनी ईको कार से बारातियों को लेकर बिलसंडा के गांव पिपरगहना आ रहा था। आगे पीछे करीब 15 गाड़ियां थीं। करेली थाना क्षेत्र के गांव मरेना व अमखेड़ा के बीच परेशान एक युवती को देख कर कार चालकों ने गाड़ी रोकी तो युवती को परेशान कर रहे कार सवार युवक भिड़ गए। आरोप है कि चार युवकों ने गालीगलौज के बाद पांच गाड़ियों पर डंडे बरसाकर तोड़फोड़ की। विरोध पर दो मोबाइल, एक कार की चाबी व नगदी छीन ली। मारपीट हंगामे के बाद अफरातफरी मच गई। कार सवार बाराती भाग खड़े हुए। मौके से ही पीड़ित कार चालकों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को तहरीर व मारपीट हमले की वीडियो दी। हमले में टूटी कार लेकर चालक संतोष, रोहित, अमन, धर्मपाल थाने पहुंच गए। कुछ हमलावरों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। रात से सोमवार शाम तक कार चालक थाने में डटे रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बार्डर इलाके में घटित घटना पर पुलिस मध्यस्थता कराने व पर्दा डालने में जुटी रही। एसओ करेली सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि मामूली मामला है। शराब पीकर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष वार्ता कर रहें हैं। सीओ डॉक्टर प्रतीक दहिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें