Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBarat Disruption Fight Breaks Out at Wedding in Bareilly District

बरात में कहासुनी के दौरान मारपीट,हंगामा

Pilibhit News - सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ में एक शादी में लड़के और लड़की पक्ष के बीच कहासुनी हुई। मारपीट के दौरान लड़के पक्ष ने भागने की कोशिश की, जिससे एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले को सुलझाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 12 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
बरात में कहासुनी के दौरान मारपीट,हंगामा

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ में बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बरात आई थी। बरात के दौरान मंगलवार रात लड़के पक्ष के कुछ युवकों से लड़की पक्ष के लोगों की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने कार में बैठकर वहां से भागने का प्रयास किया। इसपर लड़की पक्ष के लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान कार की टक्कर लगने से एक युवक घायल भी हो गया। बारात में हुइ घटना क्रम के दौरान अफरा तफरी मच गई। लड़के पक्ष के लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और दोनों पक्षों को समझा बुकझाकर शांत किया। इसके बाद विवाह की रस्म हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें