Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBank of Baroda ATM Error Customers Withdraw Excess Cash in Gajraula

पांच हजार के बजाए निकले 12500, एटीएम से निकासी रोकी

Pilibhit News - ग्राहकी की समस्या पर बैंक मैनेजर ने लिया संज्ञानपांच हजार के बजाए निकले 12500, एटीएम से निकासी रोकीपांच हजार के बजाए निकले 12500, एटीएम से निकासी रोकी

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 11 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
पांच हजार के बजाए निकले 12500, एटीएम से निकासी रोकी

गजरौला क्षेत्र में बैंक ऑफ बडौदा में निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि निकलने का मामला सामने आया है। एक दो ग्राहकों द्वारा की गई शिकायत के बाद एटीएम से लेनदेन को आननफानन में रोक दिया गया। इंजीनियर को बुलाया गया है ताकि खामीं को दूर किया जा सके। एएलडीएम ने इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी है। शिवनगर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगे एटीएम से ग्राहक रुपए निकालने पहुंचे। इस दौरान तीन से चार लोगों ने ट्रांजेक्शन किया। इसमें पांच हजार की जगह 12500 रुपये निकले। तो ग्राहक आपस में चर्चा करने लगे। यह चर्चा निकल कर बैंक कर्मियों तक पहुंची। आनन फानन में बैंक कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पूछताछ में पता चला कि बैंक के एटीएम में धनराशि फीड करने पर अधिक धनराशि निकल रही हैं। इस पर बैंक मैनेजर मनीष यादव ने पहले पहल खुद जानकारी ली। जब वे इत्मीनान में आ गए कि पांच हजार की जगह 12500 निकले हैं तो ग्राहकों द्वारा निकाली गई धनराशि को देखा। इसके बाद एटीएम से नकद निकासी को रोक दिया गया है। बैंक मित्र लालाराम उर्फ ललित ने बताया कि एटीएम से अधिक धनराशि निकलने की जानकारी चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें