रुपए जमा करने गए युवक को बीसी संचालक ने दी गालियां
घुंघचाई क्षेत्र के गोपालपुर गांव के गोपी ने बताया कि एक महिला बैंक की बीसी संचालक ने उससे चार हजार रुपए जमा करने पर 40 रुपए अतिरिक्त सुविधा शुल्क मांगा। विरोध करने पर महिला ने गाली गलौज और धमकी दी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 20 Nov 2024 01:30 AM
Share
घुंघचाई क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी गोपी पुत्र रामचंद्र ने बताया गांव की महिला एक बैंक की बीसी संचालक है। वह चार हजार रुपए उसके पास बैंक में जमा करने गया था। आरोप है उससे 40 रुपए अतिरिक्त सुविधा शुल्क की मांग की। विरोध करने पर उक्त बीसी संचालक महिला गाली गलौज कर देख लेने की धमकी देने लगी। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत बैंक में की। जिससे उसका बीसी संचालक का एकाउंट बंद कर दिया गया। अब उक्त महिला धमकी देकर लड़ाई झगड़ा कर रही है। युवक ने मामले में पुलिस से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।