Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAyushman Arogya Mandir in Bilsand receives National Quality Assurance Certificate from Government of India

मुड़िया नुरानपुर के आयुष्मान मंदिर एनक्वास सर्टिफिकेट मिला

Pilibhit News - बिलसंडा के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को भारत सरकार की ओर से एनक्वास सर्टिफिकेट मिला है। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने टीम को बधाई दी है। स्वास्थ्य टीम ने कम समय में बेहतर काम किया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 31 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
मुड़िया नुरानपुर के आयुष्मान मंदिर एनक्वास सर्टिफिकेट मिला

जिले में अमरिया के बाद अब बिलसंडा में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को भारत सरकार की ओर एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट मिल गया है। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने पूरी टीम को इसके लिये बधाई दी है। सीएमओ ने बताया कि बिलसंडा में मुड़िया नुरानपुर गांव के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को बेहद कम समय में वहां की स्वास्थ्य टीम ने सभी के साथ मिलकर बढ़िया काम किया है। सभी टास्क में टीम खरी उतरी है। अब यहाँ क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। जिसकी मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं। सीएमओ के मुताबिक एनक्वास 80.24% स्कोर के साथ आरोग्य मंदिर को प्रमाणपत्र मिला है। सीएमओ खुद भी एनक्वास की समीक्षा को लेकर आयुष्मान मन्दिर पहुंचे थे। बाद में भारत सरकार की टीम ने गांव पहुंचकर व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। सीएमओ के मुताबिक जिलाधिकारी खुद एनक्वास वाले आयुष्मान मन्दिरों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उनके निर्देशन में ही हमने बेहतर मुकाम हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें