खेत से लौट रहे प्रधानपति पर हमला तीन पर मुकदमा
Pilibhit News - प्रधानपति रामपाल को खेत से घर लौटते समय तीन लोगों ने घेरकर हमला किया। हमलावरों ने उन्हें लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे रामपाल ने पुलिस को घटना की जानकारी...
खेत से घर लौट रहे प्रधानपति को रास्ते में तीन लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। लात घूसों ने उन्हें जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे प्रधानपति ने परिजनों संग थाने पहुँचकर पुलिस को पूरा मामला बताया। तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ब्लाक क्षेत्र के गांव इरादतपुर पगार की प्रधान शकुंतला देवी के पति रामपाल ने बताया कि वो खेत पर फ़सल देखकर घर आ रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गांव की अजय कुमार, परमवीर व रविन्द्र ने उनको घेर लिया। बिना किसी वजह के गालीगलौज कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे प्रधानपति ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। आरोपियों से जान को खतरा जताया है। बाद में थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर को तहरीर दी। हमले में चोटों के बाद पुलिस ने प्रधानपति का मेडिकल कराया है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।