Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAtal Bihari Vajpayee Memorial State Level Hockey Competition in Purunpur from March 18-24

पूरनपुर में होगी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

Pilibhit News - पूरनपुर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 18 से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 प्रमुख टीमें भाग लेंगी। विधायक बाबूराम पासवान और नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पूरनपुर में होगी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

पूरनपुर। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 24 मार्च तक पूरनपुर के हरीबाबू के आसाम रोड स्थित मैदान पर होगा। इसमें प्रदेश के कई प्रमुख शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार की सुबह विधायक बाबूराम पासवान और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने मैदान का निरीक्षण किया और अतिशीघ्र मैदान को समतल बनाने को कहा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता एक अच्छे स्तर पर होगी जिसमें प्रदेश की नामी ग्रामी 16 टीमें प्रतिभा करेंगी। उनके रहन-सहन की उचित व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने भी जायजा लेते हुए कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नगर पालिका हर तरीके से तैयार है।

इस अवसर पर डायमंड क्लब के अध्यक्ष व प्रतियोगिता समिति के सचिव महेश आजाद ने कहा कि प्रतियोगिता एक अच्छे स्तर पर होगी जो कि हॉकी इंडिया से संबंधित होगी। टेक्निकल और अंपायर का पूरा पैनल हॉकी इंडिया से बुलाया जाएगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली टीमों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। महेश आजाद ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक विधायक बाबूराम पासवान ने महिलाओं को बढ़ाने के लिये प्रतियोगिता में महिला टीमों को भी बुलाने की बात कही है। इस अवसर पर विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, आलोक सक्सेना, घासीराम आजाद, अशोक खंडेलवाल, दिनेश आजाद, सलिल आजाद, विवेक तिवारी, प्रशांत आजाद, बड़े वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें