पुरानी रंजिश में मारपीट,चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत के ग्राम बिलगवां में कुसुमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि चार मार्च को आकाश और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर में घुसकर मारपीट की। इससे पहले भी तालाब पर मछली...

पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां के मजरा भूडगौटिया निवासी कुसुमा देवी पत्नी जगत प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार मार्च को शाम साढ़े सात बजे ग्राम बिलगंवा निवासी आकाश पुत्र नन्हें लाल, धर्मपाल पुत्र नन्हेंलाल, विकास पुत्र बृजेश कुमार निवासी मकरन्दपुर माफी पोस्ट कुन्डरा राजेन्द्र का भंजा आकाश ने चार मार्च को उसके घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की। आरोपी लोग पूर्व में भी दो बार तालाब पर उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। आरोपी तालाब में मछली पालने का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।