दिव्यांगजनों के प्रभावित अंगों की परीक्षकों ने की स्कैनिंग
नगर के लक्ष्य महाविद्यालय में रोटरी क्लब और सर्व शक्ति धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा कृतिम अंग शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों के प्रभावित अंगों की स्कैनिंग की गई, जिसमें सहायक उपकरण प्रदान किए...
नगर के लक्ष्य महाविद्यालय में बुधवार को रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन एवं सर्व शक्ति धर्मार्थ सेवा संस्थान ट्रस्ट वड़ौत (बागपत) के संयुक्त तत्वाधान में जापानी तकनीक से निर्मित कृतिम अंग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगजनों के प्रभावित अंगो की स्कैनिंग की गई। शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर रवि गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता और सर्व शक्ति धर्मार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक राधेश्याम वर्मा रहे। गांव दुधिया खुर्द के चमन सिंह, कजरी के गुरदीप सिंह, कढ़ेरचौरा के राजेंद्र, दुलई जोधपुर के वीरपाल आदि दिव्यांगों के प्रभावित अंगों की स्कैनिंग एस्आलिंब कंपनी गुड़गांव के पेसेंट सक्सेस आफीसर सौरभ यादव व ब्रूनाली द्वारा की गई। दिव्यांगों को सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। शिविर में महाविद्यालय नितिन गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता, डॉक्टर दिनेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राजेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।