Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsArt and Quiz Competitions Held at Government Girls Inter College for India-Nepal Friendship Festival

क्विज में अर्पित सिंह, पेंटिंग प्रतियोगिता में लव कुमार प्रथम

Pilibhit News - भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी इंतजार खान की देखरेख में प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को 22-23 फरवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
क्विज में अर्पित सिंह, पेंटिंग प्रतियोगिता में लव कुमार प्रथम

राजकीय बालिका इंटर कालेज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के तहत जनपदस्तरीय चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला नोडल अधिकारी इंतजार खान के नेतृत्व में ये प्रतियोगिताएं कराई गई,जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अनीतारानी ने विजेता छात्र-छात्राओं का चयन किया। क्विज प्रतियोगिता में चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के अर्पित सिंह प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्राची द्वितीय, एसएन इंटर कालेज के रेहान तृतीय स्थान पर रहे। राजकीय बालिका इंटर कालेज की नैंसी को सांत्वना स्थान मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के लव कुमार प्रथम, आर्य कन्या इंटर कालेज की शगुन कश्यप द्वितीय, आर्य कन्या इंटर कालेज की शिवानी तृतीय स्थान पर रही। सुनैना ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी विजेता छात्र-छात्राओं को 22-23 फरवरी को गांधी प्रेक्षागृह में होने वाले भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अनीता सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें