Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAnwisha Tyagi Shines on Big Screen After KBC Fame Stars in Netflix Film

केबीसी के बाद अन्विशा अब बड़े परदे पर छाएगी

Pilibhit News - बेसिक शिक्षा की टीचर कविता त्यागी की बेटी अन्विषा त्यागी ने पहले केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर लोकप्रियता हासिल की। अब वह फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी, जिसमें वह मशहूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा में टीचर कविता त्यागी की बेटी अन्विशा पहले केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ कर छा गई थी। अब अन्विशा पूरी दुनिया में बड़ी स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से जलवा बिखेरने जा रही है। शहर में बल्लभ नगर कॉलोनी में एक अधिवक्ता के आवास पर रहने वालीं शिक्षक कविता त्यागी बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। इनकी 13 वर्षीय पुत्री अन्विषा त्यागी को 2022 में कौन बनेगा करोड़पति से लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद फिल्म जगत में अनेकों टीवी विज्ञापनों व टीवी सीरियल में नए नए किरदार निभाने के बाद अब अन्विषा त्यागी अपने पिता गाजियाबाद निवासी पंकज त्यागी के साथ मुंबई में ही शिफ्ट हो गई। वे वहां पोद्दार इंटरनेशनल में कक्षा आठ में पढ़ाई करते हुए क्लास की टॉपर है। अब अन्विशा फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की छोटी बहन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित की गई हैं। फिल्म नेटफिलिक्स पर 29 नवंबर को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें