Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAnnual Function Celebrated at Composite School Bhanga Mohammad Ganj with Colorful Performances

बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अभिभावकों से आग्रह

Pilibhit News - अमरिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भंगा मोहम्मद गंज में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहा। शिक्षकों ने बच्चों को नियमित स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 28 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अभिभावकों से आग्रह

अमरिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भंगा मोहम्मद गंज में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लेकर उनकी प्रशंसा की। एआरपी शिक्षक खेमपाल सिंह ने कहा कि सभी बच्चे को नियमित विद्यालय आये और मेहनत से पढ़ाई करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चे को नियमित विद्यालय भेजें, जिससे उनकी पढ़ाई नियमित हो सकें। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा जरूरी है। अगर बच्चा शिक्षित नहीं होगा तो कोई भी कार्य नहीं कर सकता है। इसलिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उसके भविष्य को बेहतर हो सकेगा। बच्चे पुरस्कृत किए गए। इस मौके पर संकुल शिक्षक शमशाद अहमद, मोहम्मद अकरम, एआरपी वीरपाल, दिलीप कुमार, लालाराम, शकील अहमद, सलीम अहमद, हर प्रसाद समेत अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें