वार्षिक मेला में छात्राओं ने उत्साह से किया प्रतिभाग
Pilibhit News - फ़ोटो 15 : इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में वार्षिक मेला में विजेता को पुरस्कृत करते हुएबार्षिक मेला में छात्राओं ने उत्साह से किया प्रतिभागबार्षिक मे
इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। वार्षिक मेला का शुभारंभ असद कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सैयद असद अली और सैयद शारिक अली ने फीता काटकर किया। मेला में छात्र- छात्राओं ने सुंदर और विभिन्न प्रकार के खेलों से सुसज्जित स्टाल लगाए, जिसमें सभी छात्राएं अत्यधिक उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे थे। पूरे कॉलेज में जश्न का माहौल था। सभी लोग मेले का आनंद ले रहे थे। मेले में खानपान के स्टाल भी लगाए गए थे, जिन पर खूब ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थी। मेले में लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आरओ वॉटर प्यूरीफायर सैयद महिम अली, द्वितीय पुरस्कार गैस का चूल्हा मोहम्मद ताहिर, तीसरा पुरस्कार अलीशा को डिनर सेट प्राप्त हुआ। मेला सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम को 4:30 बजे समाप्त हुआ। मेले में आए हुए सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्य अखलाक हसन खान ने स्वागत व धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका एक ही मकसद होता है कि सभी छात्राओं के बीच में सामंजस्य प्रेम एवं सौहार्द की भावना का विकास हो। मेले में सबसे सुंदर सजावट टॉय शॉप पर की गई थी , जिसको प्रथम पुरस्कार दिया गया। मेले में सबसे अधिक सक्रिय रहने पर विद्यालय की अध्यापिका शबाना एवं मेला प्रभारी अफसर अहमद को मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक इकबाल हसन खान एजाज़ हसन खान , हमजा खान, वसीम उद्दीन खां, मधु सक्सेना, रजनी सक्सेना, गुलफिश, राहत, सीमा, नजीर हुसैन आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।