Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsANM Center Suffers Due to Absence of Nurse for Two Years Villagers Demand Action

दो साल से अवकाश पर एएनएम, क्षेत्र में टीकाकरण प्रभावित

Pilibhit News - ग्राम सिकरना में पिछले दो साल से अवकाश पर चल रही एएनएम के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण पर असर पड़ा है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत की है और अन्य एएनएम की तैनाती की मांग की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 14 Jan 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on

एएनएम सेंटर पर तैनात एएनएम पिछले दो साल से अवकाश पर हैं। ऐसे में समूचे क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण प्रभावित है। मामले की शिकायत प्रधान ने जिलाधिकारी से की हैं। उन्होंने अवकाश पर चल रही एएनएम को हटाकर अन्य किसी एएनएम की तैनाती कराने की मांग की है। ममला पूरनपुर सीएचसी क्षेत्र के गांव सिकरना का है। स्वास्थ्य महकमा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण को लेकर एएनएम की तैनाती की गई। बावजूद इसके क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आरोप है कि सिकरहना में तैनात एएनएम पिछले दो साल से अवकाश पर हैं। ऐसे में टीकाकरण सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। ऐसा ग्राम प्रधान खेमकरन का कहना है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर एएनएम की शिकायत की है। इसमें कहा कि इससे पहले भी मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र दिया गा लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में दो साल से अवकाश पर चल रहीं एएनएम को हटाकर दूसरी एएनएम की तैनाती कराने की मांग की है। ताकि टीकाकरण सुचारू हो और क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। प्रधान ने बताया कि एएनएम की शिकायत डीएम से की गई है। सीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित चल रही एएनएम के संबंध में जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें