हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर रहने को अड़ी एएनएम

पूरनपुर देहात के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर एक एनएनएम और सीएचओ रहती हैं। पिछले कई दिन से अपने क्षेत्र में रह रही एएनएम उसी केंद्र पर रहने को सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 16 March 2021 03:23 AM
share Share

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

पूरनपुर देहात के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर एक एनएनएम और सीएचओ रहती हैं। पिछले कई दिन से अपने क्षेत्र में रह रही एएनएम उसी केंद्र पर रहने को सामान लेकर पहुंच गई। जिद पर अड़ी एएनएम को एमओआईसी ने पहुंच कर समझाया पर वह नहीं मानी। आखिरकार केंद्र के एक रूम में उसका सामान रखवा दिया गया।

पूरनपुर देहात में एक सेंटर को सही कराया गया है। इस सेंटर को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का दर्जा मिलने से सीएचओ की तैनाती भी हो गई। एएनएम और सीएचओ इसी केंद्र पर रह रही हैं। बताते हैं कि एएनएम रंजना का क्षेत्र लाइनपार है। वह भी केंद्र पर रहने को लेकर सामान लेकर पहुंच गईं। पहले से रह रहीं एएनएम और सीएचओ ने विरोध किया पर रंजना जिद पर अड़ गईं। रविवार रात वे नौ बजे तक वह केंद्र के सामने की चारपाई पर सामान रखकर बैठी रहीं। एमओआईसी ने समझाने का प्रयास किया पर वे नहीं मानीं। तब एएनएम को केंद्र पर एक कमरा दे दिया गया और सुबह रहने की व्यवस्था करने की बात कही। एमओआईसी डा. प्रेम सिंह ने बताया कि एएनएम की हठधर्मिता के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें