Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAnimal Census Underway Data Collection Across 1605 Villages Until March 31

जिले में 31 मार्च तक पूरी की जाएगी पशु गणना

Pilibhit News - जिले में पशु गणना का कार्य चल रहा है। टीम सदस्य गांव-गांव जाकर पशुओं का डाटा एकत्र कर रहे हैं। 31 मार्च तक गणना का कार्य पूरा किया जाएगा। 1605 गांवों में से 632 में कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 397...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 16 March 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 31 मार्च तक पूरी की जाएगी पशु गणना

जिलेभर में पशु गणना की जा रही है। टीम के सदस्य गांव-गांव जाकर पशुओं के डाटा को एकत्र करने का काम कर रहे हैं। पशु गणना 31 मार्च तक की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि पशु गणना कार्य में पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सा अधिकारी और पैरावेट लगे हुए हैं, जो रोजाना गांवों में जाकर पशुओं की गिनती करने का काम कर रहे हैं। जनपद भर में कुल 1605 गांवों में पशु गणना की जानी है। 632 गांवों में पशु गणना का कार्य पूरा हो गया है। 397 गांव में कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि पशु गणना का कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसी को देखते हुए गणना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।