हाईवे पर बोतल में पेट्रोल न देने पर सेल्समैन पर हमला, 16 हजार रुपये गायब
Pilibhit News - बिलसंडा में हाईवे पर एक युवक ने बोतल में पेट्रोल न देने पर गुस्से में आकर पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया। सेल्समैन को पीटा और बिक्री के 16 हजार रुपये गायब हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर...
बिलसंडा। हाईवे पर बोतल में पेट्रोल न देने से गुस्साए युवक ने कहासुनी के बाद ग्रामीणों संग पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। सेल्समैन को खींचकर जमकर पीटा।जिससे अफरातफरी मच गई। बिक्री के 16 हजार रुपये भी गायब हो गए। हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। बिलसंडा बीसलपुर रोड पर भीकमपुर गांव में कस्तूरी पेट्रोल पंप है। शनिवार सुबह खजुरिया निवीराम गांव का विकास बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचा। बोतल में पेट्रोल बिक्री प्रतिबंधित होने के कारण सेल्समैन पंकज शुक्ला ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। जिसपर दोनों में कहासुनी हो गई। पुलिस को दी तहरीर में सेल्समैन ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद ही युवक कई दर्जन साथियों को लेकर पंप पर गया। गालीगलौज करते हुए उसे खींच लिया। दबंगई दिखाते हुए जमकर पीटा। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गये। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की है। पीड़ित सेल्समैन का आरोप है कि उसकी जेब में बिक्री के रखे 16 हजार रुपये गायब हो गए। एसओ रणजीत सिंह ने पुलिस गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।