बरखेड़ा विधायक और डीएम के बीच खींचतान मुख्यमंत्री तक पहुंची
Pilibhit News - बरखेड़ा विधायक और डीएम के बीच खींचतान मुख्यमंत्री तक पहुंचीअपडेट :::: बरखेड़ा विधायक और डीएम के बीच खींचतान मुख्यमंत्री तक पहुंचीअपडेट :::: बरखेड़ा वि
पीलीभीत, संवाददाता। कल्यानपुर नौगवां में आरसेटी भवन निर्माण के एवज में ग्रामीणों को पट्टा न दिए जाने पर डीएम से नाराज बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। विधायक ने दस मिनट की मुलाकात में डीएम के रुख पर भी नाराजगी जताई।
कुल ढाई करोड़ की लागत से कल्यानपुर नौगवां में बन रहे रुरल सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आरसेटी) के निर्माण कार्य को लेकर डीएम से बरखेड़ा विधायक नाराज हैं। दरअसल विधायक का कहना है कि जिस जगह पर आरसेटी भवन का गुपचुप प्रस्ताव कर निर्माण कराया जा रहा है। वह जगह चालीस साल पहले माफी गौटिया थी। वहां 23 परिवार खेती करते थे। यहां ग्रामीणों को पट्टे दिलाने पर डीएम से बात हुई थी। पर अब ग्रामीणों को सर्वे के नाम पर अपात्र बता दिया गया है। यह गलत है, किसी को उजड़ने नहीं देंगे। डीएम संजय कुमार सिंह ने विधायक की नाराजगी और खींचतान सामने आने के बाद एसडीएम सदर महीपाल सिंह को टीम के साथ पुन: जांचकर रिपोर्ट मांगी है। ताकि पूरे मामले में तथ्यों के साथ अंतिम निर्णय किया जा सके। इस बीच रविवार को नाराज बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर डीएम के रुख को लेकर नाराजगी जताते हुए पूरा घटनाक्रम सामने रखा। साथ ही माफी गौटिया के ग्रामीणों को उजाड़े न जाने को लेकर आग्रह करते हुए पट्टे कराने की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों ग्राम प्रधान सावित्री देवी व भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष शांती स्वरूप सोनकर ने भी पूरे मामले में विधायक पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी।
उजाड़ती नहीं बसाती है हमारी सरकार
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट दी है। जिला प्रशासन के रुख पर भी मैंने आपत्ति जता दी है। आश्वासन मिला है कि किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। हमारी सरकार में किसी को उजाड़ा नहीं बल्कि बसाने और व्यवस्थित करने की बात की जाती है। मुख्यमंत्री ने भरोसा देकर भेजा है कि सब ठीक होगा।
- प्रवक्तानंद, बरखेड़ा विधायक।
24 घंटे में मांगी है रिपोर्ट
एसडीएम सदर महीपाल सिंह व उनकी टीम से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। ताकि सभी तथ्यों पर गौर करते हुए सकारात्मक निर्णय किया जा सके। रविवार को 30 से 35 ग्रामीणों ने भी मुझसे मुलाकात की है। साक्ष्यों के साथ अपनी बात रखी है। इस पर जल्द निर्णय करेंगे।
- संजय कुमार सिंह, डीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।